डॉ राजिंदर सिंह पटियाल बने लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 

                 बबलू गोस्वामी , नादौन

19 अक्तूबर। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ राजिंदर सिंह पटियाल वर्तमान समय में किसी विशेष पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह असहाय लोगों की सहायता करने के लिए कभी पीछे नहीं हटते हैं। डॉ पटियाल पिछले तीन दशकों से सैकड़ों लोगों का सरवाइकल, रीड की हड्डी, आंत रोग आदि कई बीमारियों से पीड़ित लोगों का निशुल्क इलाज कर चुके हैं। यहीं नहीं मोटर नरेन जैसी गम्भीर बीमारी जिसका पूरे विश्र्व में इलाज तक नहीं है।

इस बीमारी से पीड़ित लोग भी इनसे अपना उपचार करवा कर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। डॉ पटियाल के पास स्वास्थ्य उपचार के लिए न केवल हिमाचल के हर जिले के लोग आते हैं, बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी स्वास्थ्य उपचार करवा कर वर्तमान समय में स्वस्थ जीवन जी रहे हैं । यही नहीं राजिंदर सिंह पटियाल के पास स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सा विशेषज्ञ भी सरवाइकल, रीड की हड्डी एवम अन्य रोगों से पीड़ित स्वास्थ्य उपचार के लिए आते हैं। साथ ही साथ कई राजनेता भी उनसे स्वास्थ्य उपचार करवा चुके हैं।

आवाज ए हिमाचल से विशेष वार्ता के दौरान डॉ पटियाल ने बताया कि वे लगभग तीन दशक से ऊपर समय से बे लोगों का इस तरह से निशुल्क इलाज कर रहे हैं। वे सप्ताह में रविबार को राम सेवा आश्रम बड़ा में मंगवार को संकट मोचन मंदिर भलेठ एवम वीरवार को होशियारपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते हैं । उन्होंने ये भी बताया कि शिविर में स्वास्थ्य उपचार के लिए आए लोगों के लिए फ्री लंगर सेवा भी लगाई जाती है। डॉ पटियाल ने कहा कि वे भगवान के आशीर्वाद से समाज सेवा कर रहे हैं जिसमें उन्हें भरपूर जनसहयोग मिल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *