आवाज़ ए हिमाचल
19 अक्तूबर। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की पड़ताल में हिमाचल के आठ दवा उद्योगों में निर्मित दवाएं सब-स्टेंडर्ड पाई गई है। इस फेहरिस्त में बुखार, दर्द निवारक व गैस्ट्रोरेसिस्टेंट टैबलेट सहित कोरोना के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं शामिल है। इन सब-स्टेंडर्ड दवाओं का निर्माण बद्दी, कालाअंब,
परवाणू , सोलन व संसारपुर टैरेस स्थित उद्योगों में हुआ है, जिन्हें राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने ड्रग अलर्ट जारी होने के बाद तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए संबंधित दवा उत्पादों का पुरा बैच तत्काल बाजार से हटाने के निर्देश जारी किए हंै।