आवाज़ ए हिमाचल
18 अक्तूबर। दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो परमिट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की है। इसके लिए आज यानी सोमवार से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। पहले चरण में कुल 4261 ई-ऑटो को परमिट जारी किया जाएगा। कुल पंजीकरण के 33 प्रतिशत यानी 1406 ऑटो महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा प्रति ई-ऑटो की खरीदारी पर 30 हजार रुपये,
की वित्तीय प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली को इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल राजधानी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक और प्रभावी कदम उठाया गया है। ई-ऑटो के रजिस्ट्रेशन के लिए आज से सीधे transport.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।