आवाज़ ए हिमाचल
18 अक्तूबर। इस बार अक्तूबर माह में ही प्रदेश में बर्फबारी शुरू हुई हो गई है। बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। शिमला में दिन भर बारिश का दौर चलता रहा। बारिश व बर्फबारी के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है। इसके कारण प्रदेश में ठंड का मौसम लौट आया है। जबकि न्यूनतम तापमान में एक 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को,
भी भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी रहेगा। प्रदेश के निचले व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों मे जहां बारिश व बर्फबारी के आसार हैं, तो वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में भी गर्जना के साथ भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि और पहाड़ी क्षेत्रों में व्यापक बर्फबारी की आशंका जताई है। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।