आवाज़ ए हिमाचल
13 अक्तूबर । शिमला की लोअर बाजार सब्जी मंडी में टमाटर सेब से महंगा बिक रहा है। रॉयल और गोल्डन सेब 40 रुपये किलो जबकि हिम सोना और हाई ब्रीड टमाटर का रेट 60 रुपये प्रतिकिलो है। शहर के उपनगरों में टमाटर 70 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है।
टमाटर की कम आमदनी के कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है। मंडी में 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर के मुकाबले सेब 40 से 50 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है। शिमला की ढली मंडी में मध्यम आकार का सेब 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि गुणवत्ता के आधार पर सेब का रेट ज्यादा भी है।