आवाज़ ए हिमाचल
13 अक्तूबर । नवंबर में मकलोडगंज-धर्मशाला रोप-वे शुरू हो जाएगा। करीब 200 करोड़ की परियोजना के जल्द शुरू होने का हर किसी को इंतजार है। कोरोना के चलते रोप-वे को तकनीकी अप्रूवल देने वाली कमेटी यहां नहीं पहुंच पा रही थी, जिसके चलते काम बीच में ही लटक गया था, लेकिन अब इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा।
बुधवार को कमेटी के सदस्य धर्मशाला पहुंच रहे हैं। विदेश से आने वाले तकनीकी समिति के सदस्य इसे अप्रूवल देंगे और ट्रायल कर चैक भी करेंगे। इसकेे बाद इसे पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
पहाड़ी राज्य हिमाचल के पर्यटन कारोबार को गति देने के लिए विख्यात पर्यटक स्थल मकलोडगंज के लिए रोप-वे बनाया गया है। करीब दो सौ करोड़ से अधिक खर्च कर टाटा कंपनी ने प्रदेश की इस बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजना का काम पूरा कर लिया है।