आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र,परवाणू
12 अक्टूबर।आयशर स्कूल परवाणू में नवरात्रि उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दुर्गा पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं दुर्गा मां के नौ रूपों के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया गया।कक्षा प्री-प्राइमरी के बच्चों ने हनुमान की गदा बनाने की प्रतिस्पर्धा में, प्राइमरी से मिडिल के छात्रों ने रामायण के पात्रों के संवादों का उच्चारण कठपुतली/हाथकठपुतली द्वारा करवाया तथा 12वीं कक्षा के छात्रों ने फेस व फेस पेंटिंग के साथ राम व रावण की चारित्रिक तुलना प्रस्तुत की।डांडिया, गरबा ने कुछ पल के लिए मानो समय को बांध दिया । प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने सभी छात्रों व अध्यापकों की शानदार प्रस्तुति के लिए सराहना की एवं दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।