आवाज़ ए हिमाचल
लक्की,भरमौर
09 अक्टूबर।आजादी के 72 साल बाद भी प्रदेश में कई ऐसे क्षेत्र है,जहां सड़क सुविधा तक नहीं है।लोगों को आज भी मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए पालकी का सहारा लेना पड़ता है।ऐसा ही एक मामला भरमौर के किलोड़ पंचायत का है।यह पंचायत सड़क सुविधा से बंचित है।लोगों को आने-जाने के लिए 10 किलोमीटर पैदल का सफर तय करना पड़ता है।बच्चों खासकर मरीजों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती है।पिछले दिनों।कलमला गांव की बुजुर्ग महिला मचली देवी ढाक से गिर गई थी,जिस कारण उन्हें गहरी चोट लगी थी। अस्पताल ले जाने के लिए उन्हें पालकी का सहारा लेना पड़ा।लोगों ने सरकार से सड़क निर्माण की मांग की है।