आवाज़ ए हिमाचल
09 अक्टूबर।समाजसेवी व करतार मार्किट के मालिक अभिषेक ठाकुर द्वारा बच्चों खासकर बेटियों के लिए शुरू की गई आत्मरक्षा के गुर सिखाने की मुहिम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मुहिम को शुरू हुए एक माह हो गया है तथा इस दौरान 10 प्रतिभागी लुधियाना में हो रही ओपन कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना भी हो गए।यह प्रतिभागी रविवार को पंजाब ओपन कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।इन प्रतिभागियों के साथ कोच रिंकू व अभिषेक ठाकुर खुद लुधियाना गए है।यहां बता दे कि अभिषेक ठाकुर शम्मू ने शाहपुर में बच्चों खासकर बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए करतार मार्किट में कराटे की निःशुल्क कक्षाएं शुरू की है।इस दौरान रोजाना सुबह सौ से भी अधिक बच्चें कराटे सीखने के लिए आते है।अभिषेक ठाकुर कोच सहित तमाम खर्चें अपनी जेब से बहन करते है।अभिषेक ने दो दिन पहले ही 10 किटे भी खरीद कर दी है।आज सुबह 10 बच्चें लुधियाना के लिए रवाना हुए।एक साथ 10 बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेना बड़ी बात है।