आवाज़ ए हिमाचल
08 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश के जुब्बल-कोटखाई से चेतन बरागटा आजाद उम्मीदवार के रूप में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनौती देंगे। उन्होंने शुक्रवार को बतौर निर्दलीय अपना नामांकन भरा। भाजपा ने अर्की से पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा और फतेहपुर से पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार को मना लिया है। वहीं मंडी में कांग्रेस टिकट पर पूर्व सांसद एवं पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, जुब्बल-कोटखाई में कांग्रेस से रोहित ठाकुर, भाजपा से नीलम सरैईक, फतेहपुर में भाजपा से बलदेव ठाकुर और अर्की में भाजपा से रतनपाल सिंह ने नामांकन भरे। उधर, मंडी के सेरी मंच में प्रतिभा सिंह के कार्यक्रम में इतने ज्यादा लोग पहुंच गए कि कुर्सियां भी कम पड़ गईं। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए बाद में गेट तक बंद करना पड़ा। फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर और जुब्बल-कोटखाई में नीलम सरैईक के परचा भरने के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद मौजूद रहे।
वह पार्टी की ओर से हायर हेलीकॉप्टर में दोनों जगह गए। नीलम सरैईक के परचा भरने के बाद आयोजित कार्यक्रम में लोगों की मौजूदगी कम रहने से यहां कुर्सियां भी खाली रह गईं। जुब्बल-कोटखाई में भाजपा का टिकट न मिलने से रुष्ट चेतन बरागटा के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। सड़कों पर इन्होंने भाजपा प्रत्याशी के साथ जा रही गाड़ियां तक रोक डालीं। चेतन बरागटा के समर्थकों ने जुब्बल-कोटखाई के चुनाव प्रभारी सुरेश भारद्वाज के खिलाफ नारे तक लगा दिए। हालांकि अर्की में भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा और फतेहपुर में पूर्व सांसद कृपाल परमार को पार्टी मनाने में कामयाब रही। दोनों ने पार्टी हित में बतौर प्रत्याशी अपना परचा नहीं भरा। हालांकि वे नामांकन के बाद जनसभा में नहीं पहुंचे, लेकिन सीएम जयराम उन्हें अपने साथ हेलीकाप्टर में शिमला के जुब्बल-कोटखाई लेकर गए।