आवाज़ ए हिमाचल
08 अक्तूबर। घरेलू बाजार में सोना 53 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ तो वहीं चांदी में 228 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.53 प्रतिशत गिरकर 1753.10 डॉलर प्रति औंस तथा अमेरिकी सोना वायदा 0.34 प्रतिशत उतरकर 1754.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.68 प्रतिशत गिरकर 22.44 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 53 रुपये फिसलकर 46854 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 54 रुपये उतरकर 46757 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी 228 रुपये की तेजी होकर 61231 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चांदी मिनी 243 रुपये बढ़कर 61417 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।