बढ़ती महंगाई के चलते आरबीआई ने नहीं किया नीतिगत दरों में बदलाव

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
08 अक्तूबर। बढ़ती महंगाई के चलते व कोरोना की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था के तीव्रता से पटरी पर लौटने के संकेत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों को यथावत रखने का निर्णय लिया। उसने अपने मौद्रिक नीति के रूख को समायोजन वाला रखने का भी फैसला किया, जिससे आवश्यकता अनुसार नीतिगत दरों में बदलाव किया जा सकता है।

नीतिगत दरों को 8वीं बार यथावत रखने का फैसला किया है। समिति के अध्यक्ष सहित 6 लोगों में से पांच ने नीतिगत दरों को यथावत रखने और मौद्रिक नीति के रूख को समायोजन वाला बनाये रखने के पक्ष में मत दिया जबकि एक सदस्य ने विरोध में मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *