आवाज़ ए हिमाचल
08 अक्तूबर। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की योग शिक्षिका रमा शर्मा ने बताया कि, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य एवं एवं मुख्य योग शिक्षक रजनेश कुमार शर्मा द्धारा लगाये गये 533 वें दस दिवसीय नि:शुल्क योग – प्राणायाम व ध्यान शिविर में आज अन्तिम दिन गांव वासियों को आसन, प्राणायाम व भक्ति योग के बारे में बताया गया । इस अवसर पर रजनेश कुमार शर्मा ने बताया कि 2004 से शुरू इस योग सेवा अभियान का,

अगला 534 वां नि:शुल्क योग-प्राणायाम व ध्यान शिविर शीघ्र ही गाँव मच्छाल में लगाया जाएगा। इस योग शिविर में आज 83 वर्षीय ठाकुर किशोर चन्द जी ने सूर्य नमस्कार , हल आसन जैसा कठिन योगाभ्यास किया । इस मौके पर शिवम, राज,विशाल ,विपन ,निशा ,सोनी, रिकी व शिवम बच्चों ने चाय व कोल्ड ड्रिंक को ना पीने का प्रण लिया, वहीं महिला शक्ति मीनू , सरिता , रेनू , बिन्नू , धर्मो देवी ने बताया की योग से कई प्रकार के लाभ हुए हैं। शिविर में रणजीत सिंह,

रूसतम सिंह, हरनारायण सिंह , रजिन्द्र सिंह , बिपिन शर्मा , सुखजीवन सिंह और विशाल के साथ-साथ भटेच्छ गाँव वासियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। समापन के अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। आपको बताते चलें कि इस दस दिवसीय योग शिविर के समापन अवसर पर किशोर चन्द ठाकुर ने कहा कि आज के इस दौर में योग से ही पूर्ण स्वस्थ रहा जा सकता है जो योग करेगा उसको किसी किस्म की कोई बीमारी नहीं होगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के राजेंद्र सिंह व रमा शर्मा को सम्मानित किया गया ।
