07 अक्तूबर। प्रदेश में हो रहे एक लोकसभा व तीन विधान सभा सीटों के उप चुनाव मे कांग्रेस पार्टी विजय हासिल करेगी जिसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और सभी उम्मीदवार अपना नामांकन कल तक भर देंगे, तथा प्रचार विधिवत आरम्भ हो जाएगा | यह बात प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमैन व विधायक शिलाई विधानसभा क्षेत्र हर्षवर्धन चौहान ने राजगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही | हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने सभी स्थानो पर वरिष्ठ व अनुभवी नेताओं को टिकट दिये हैं तथा वरिष्ठ नेताओं को मंडी व अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रो में प्रचार की कमान भी सौंप दी गई है ।
और ये सभी नेता जल्द ही अपने अपने क्षेत्रो मे प्रचार आरभ कर देगे और उधर आज भाजपा ने भी अपने उम्मीदवार तय कर दिए है लेकिन हैरानी की बात है कि जुब्बल कोटखाई में तीन माह से प्रचार में उतारे गये नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा का टिकट काट दिया गया | और अब चेतन बरागटा के सर्मथक खुल कर विरोध भी कर रहे हैं इससे साफ जाहिर हो गया है कि भाजपा में गुटबाजी चरम पर है और शायद धूमल के नजदीकी होने के कारण चेतन बरागटा का टिकट काट दिया गया हो । उन्होंने कहा कि मंडी से मुख्यमंत्री होने का यह मतलब नही है कि वहां भाजपा जीतेगी |
मंडी में सराज और धर्मपुर को छोड़कर विकास ठप पड़ा है |अभी हाल ही में आई पी एच में मल्टी परपज वर्कर्स की जो भर्तिया की गयी है उनमे 70 प्रतिशत भर्तियाँ इन दो विधानसभा क्षेत्रो से की गयी है । भाजपा को इसका खामियाजा उपचुनावों में भुगतना पड़ेगा | यही नहीं किसान , कर्मचारी,व्यापारी , सहित समाज का हर वर्ग केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान है। विकास को ग्रहण लग चुका है और पूर्व सरकार के कार्यो के उद्घाटन किए जा रहे हैं | इन चुनावों में सरकार की विफलताओ को जनता के बीच ले जाया जाएगा और आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को करार जबाब देगी ।।