आवाज़ ए हिमाचल
07 अक्तूबर। हिमाचल में आने वाले दिनों में टूरिस्म के कारण कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। शोध के अनुसार हिमाचल में भीड़ होने पर सामाजिक दूरी मास्क और स्वच्छता की बंदिशें टूट सकती हैं। इससे न केवल कोरोना की तीसरी लहर समय से पहले आ सकती है बल्कि यह 47 प्रतिशत तक भयावह हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह हिमाचल जैसे कम प्रभावित राज्य के लिए खतरे की बहुत बड़ी घंटी है।
आईसीएमआर व इंपीरियल कालेज लंदन के संयुक्त वैज्ञानिक दल ने हिमाचल पर्यटन के आंकड़ों के आधार पर यह शोध किया है। इनके अनुसार कोरोना की दूसरी लहर का भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रभाव हुआ है। जहां जनसंख्या और घनत्व अधिक है वहां कम जनसंख्या और कम घनत्व वाले प्रदेशों की अपेक्षा अधिक प्रभाव हुआ है। हिमाचल जैसे प्रदेश में अपेक्षाकृत कम प्रभाव हुआ है।