आवाज़ ए हिमाचल
बिट्टू सूर्यवंशी, धर्मशाला
26 नवंबर।प्राचीन सिद्धपीठ माता श्री बगलामुखी बनखंडी में वीरवार को कांगड़ा के जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति ने कोरोना महामारी की शीघ्र समाप्ति के लिए एवं विश्व शांति के लिए यज्ञ किया।बता दें कि पूरे हिमाचल प्रदेश में सभी सिद्धपीठ एवं शक्तिपीठों में गायत्री मंत्र का अनुष्ठान चला हुआ था जिसे वीरवार को पूर्ण किया गया। इस दौरान वीरवार को जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति ने मां बगलामुखी के चरणों में पूर्ण आहुति डाली।
21 नवंबर को अरुण गोस्वामी ने गायत्री अनुष्ठान का संकल्प लिया था।मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरि ने डीसी को भेंट स्वरूप महामाई का सिरोपा एवं चुनरी भेंट की।
इस मौके पर मंदिर के प्रमुख प्रबंधक रजत गिरि ने कहा कि डीसी कांगड़ा ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी मंदिरों में कोरोना के नाश तथा विश्व शांति के लिए गायत्री यज्ञ का अनुष्ठान करने का आदेश जारी किया था, जिसे वीरवार को उनके द्वारा विधिवत रूप से पूर्णाहुति के साथ पूर्ण किया गया।