आवाज़ ए हिमाचल
5 अक्तूबर। कोरोना को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में जिला प्रशासन ने कुछ दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके चलते प्रशासन ने रथ यात्रा या दशहरा उत्सव में आने वाले सभी लोगों को हर समय मास्क लगाना अनिवार्य किया है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। देवताओं के अस्थायी शिविर में दर्शन के लिए निर्धारित स्थान से ही दर्शन करने होंगे।
मूर्ति अथवा देवरथ को छूना वर्जित होगा। दर्शन के लिए कतार में चिन्हित स्थानों पर खड़े रहना होगा। सभी देवलू/श्रद्धालु मेला मैदान में प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर तापमान की जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे। उत्सव स्थल तथा आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकना तथा उपयोग में लाए हुए मास्क इत्यादि को इधर-उधर फेंकना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
कुल्लू उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि दशहरा में आने वाले देवलुओं को वैक्सीन के दोनों टीके दशहरा उत्सव से पूर्व लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अभी भी तेजी से फैल रहा है। सरकार इस वायरस को रोकने के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश जारी कर रही है। जिसका हम अभी को सख्ती से पालन होगा ।