आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो कुल्लू
05 अक्तूबर। जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर में 4 अक्टूबर को वाइल्ड लाइफ सप्ताह मनाया गया। जिसमें मानव और जीव जंतुओं के बीच पारस्परिक संबंध शीर्षक पर कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच भाषण लेखन, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान जमा एक की छात्रा दिव्या ठाकुर दूसरा स्थान दसवीं कक्षा की सुष्मिता ठाकुर और तीसरा स्थान संजीव कुमार जमा एक के छात्र ने हासिल किया ।
वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जमा एक की छात्रा शिवानी दूसरे स्थान पर जमा एक की छात्रा पूजा देवी तीसरे स्थान पर जमा दो का छात्र तनुज कुमार रहा, वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ए सीनियर ग्रुप और बी जूनियर ग्रुप बनाए गए थे जिसमें ए ग्रुप में प्रथम स्थान पर तनुज कुमार +2 और मनीष कुमार + 2 रहे व द्वितीय स्थान पर तनीषा ठाकुर दसवीं कक्षा दसवीं तथा सुष्मिता कुमारी दसवीं की छात्रा रही ।
इस अवसर पर उपवन राजिक लेनिन शर्मा, क्षेत्रीय वनरक्षक उषा ठाकुर ,वनरक्षक विजय कुमार, बेली राम विद्यालय प्रभारी निरत ठाकुर, शारीरिक शिक्षक रमेश चंद नेगी, मुकेश ठाकुर विद्यालय मीडिया प्रभारी महेन्द्र पालसरा इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।