आवाज़ ए हिमाचल
05 अक्तूबर। देश में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इससे देश के कुछ शहरों में पेट्रोल पहली बार 111 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। लगातार 4 दिनों की बढ़ोतरी के बाद आज फिर से इसमें बढ़ोतरी दर्ज हुई है ।
इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 102.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर 91.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल 1.24 पैसे महंगा हो चुका है। डीजल भी 10 दिनों में से 2.45 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।