आवाज़ ए हिमाचल
04 अक्तूबर । कोरोना के मामले कम होने और नियमों में ढील मिलते ही बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। राजधानी के होटलों में ऑक्यूपेंसी भी अब 100 फीसदी पहुंच गई है, ऐसे में मंदी की मार झेल रहे पर्यटक कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते पर्यटक शिमला का रूख नहीं कर रहे थे परन्तु अब कोरोना के मामले कम होने से पर्यटकों ने भी पहाड़ों की ओर जाना शुरू कर दिया है।
बीते दिन शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली । शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि, कोरोना की वजह से वहां काफी समय से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे,लेकिन अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। पर्यटकों के अनुसार शिमला में मौसम काफी अच्छा है और यहां घूमने में मजा आ रहा है। पर्यटकों का कहना है कि वह पूरी सावधानी बरत रहे हैं तथा कोविड नियमों का पालन भी कर रहे हैं ।