आप के हुए अभिषेक ठाकुर,सोमवार को कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शुरू करेंगे राजनीतिक पारी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 अक्टूबर।समाजसेवी के रूप में प्रदेश भर में अपनी पहचान बनाने वाले शाहपुर के अभिषेक ठाकुर शम्मू अब सक्रिय राजनीति में अपना कदम रखने जा रहे है।अभिषेक ठाकुर ने आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली है तथा चार अक्टूबर को शाहपुर में आप के कई दिग्गज नेताओं को मौजूदगी में अपनी राजनीतिक की नई पारी की शुरुआत करेंगे।शाहपुर की करतार मार्किट में चार अक्टूबर को होने वाली अभिषेक ठाकुर की रैली के लिए आप के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने डेरा जमा दिया है।इस रैली पर तमाम राजनीतिक पार्टियों समेत खुफिया विभाग की नजरें भी टिक गई है।अहम यह कि दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज कुमार आनंद,प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता,पर्यवेक्षक सचिन राय,प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी,पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी सहित कई नेता इस रैली में मौजूद रहेंगे।रैली को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गई है।प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने शनिवार को ही शाहपुर में डेरा डाल दिया है।यहां बता दे कि शाहपुर में आम आदमी पार्टी के यह पहली रैली है,जिसको लेकर आप कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह 11 बजे पुलिस थाना शाहपुर से झंडा यात्रा शुरू होगी ,जो सीधा रैली स्थल तक जाएगी।जहां जनसभा का आगाज़ होगा।

कौन है अभिषेक ठाकुर

शाहपुर के केरी निवासी अभिषेक ठाकुर शम्मू क्षेत्र के नम्बरदार है तथा शाहपुर की करतार मार्किट के मालिक है।शम्मू पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया के खासमखास रहे है।अभिषेक ठाकुर के पिता स्वर्गीय करतार सिंह ठाकुर की बार केरी शाहपुर पंचायत के प्रधान रह चुके है।क्षेत्र में उनके परिवार का काफी रसूख है।शाहपुर का सबसे बड़ा चार दिवसीय छिंज मेला भी उनके परिवार द्वारा ही करवाया जाता है।अभिषेक ठाकुर पिछले काफी समय से समाज सेवा में जुटे है।अब तक कई गरीब लड़कियों की शादी करवा चुके है।कई गरीब व जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता कर चुके है।कई लोगों के घर निर्माण में सीमेंट,सरिया व आर्थिक सहायता देकर अपना सहयोग कर चुके है।केरी में हर साल दशहरा उत्सव का आयोजन करवाते है।बोह हादसा,करेरी व लाहड़ी भूस्खलन से प्रभावित करीब दो दर्जन लोगों को घर बनाने के लिए छह-छह मरले जमीन देने का एलान कर चुके है।अंसुई,राजोल में भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर चुके है।कलियांडा में खेल मैदान का निर्माण अपने स्तर पर कर चुके है।अभी तक कई ऐसे कार्य कर चुके है,जो सरकार व प्रशासन को करने चाहिए।अभिषेक ठाकुर बच्चों खासकर बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए निःशुल्क कक्षाएं भी चला रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *