आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
26 नवंंबर।रेड क्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा झुम्पा जम्वाल ने बिलासपुर के लुहणू में रह रहे प्रवासी बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पढाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बातचीत के दौरान पाया गया कि बच्चो के माता पिता नलवाडी के दौरान बिलासपुर आये हुए थे और कोविड-19 के कारण उनको यहाँ रुकना पड़ा, जिसके कारण बच्चो की पढाई छूट गई और ये बच्चे भिक्षा वृति में संलिप्त है। उन्होंने बच्चो से बात की और उनको कोरोना के खतरे से भी अवगत करवाया तथा उनको सफाई का विशेष ध्यान रखने आग्रह किया गया। इस दौरान उनको मास्क, साबुन, सर्दी से बचने के लिए कपडे और बच्चों को चोकलेट भी गई, साथ में उन्होंने बच्चों की पढाई की उचित व्यवस्था करने का भी आग्रह किया।उन्होंने गर्ल स्कूल के पास रह रहे बच्चो से भी बातचीत की जिसके तहत वहां शिक्षा की उचित व्यवस्था के लिए विभाग से बातचीत और रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वय से एक केंद्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। जिसके तहत बच्चों की पढाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके के सुशील पुंडीर को विशेष रूप से अधिकृत किया गया। इस अवसर पर सुशील पुंडीर, अजय उपाध्याय, विजय कुमार उपाध्याय, चाइल्ड लाइन बिलासपुर के प्रतिनिधि बलबीर, बाबू राम और प्रवीण कुमारी भी मौजूद रहे।