आवाज ए हिमाचल
2 अक्तूबर। कोरोना महामारी के चलते एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि हमे आगामी त्योहारों के सीजन में और सतर्क रहने की जरूरत है। अगर अगले 6 से 8 हफ्ते हम सावधानी बरतते हैं। तो कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आ सकती है। देश में अभी भी हजारों की संख्या की में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।अब अक्तूबर माह से देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। जिसमें बाजारों में खरीददारी के लिए भीड़ बढ़ेगी। इस दौरान सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर हमे बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।