आवाज़ ए हिमाचल
02 अक्तूबर । देश में पिछले कई दिनों से कोविड के मामलों में स्थिरता है। हालाँकि हर दिन मामलों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन मामलों में कोई खास बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है । कि अभी भी लोग लापरवाही न बरते और कोविड नियमों की पूरी तरह से पालना करें ।
शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोविड के 174 नए मामले सामने आए। राज्य में एक्टिव केस 1694 रह गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के 2 लाख 13 हजार 871 मरीज ठीक भी हो गए है। प्रदेश में कोविड से अब तक 3663 मरीजों की मौत हुई है।