टैलेंट तो कहीं पर भी जन्म ले सकता है- प्रिंस गर्ग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

02 अक्तूबर । कॉमेडियन प्रिंस गर्ग छोटे गांव की युवा प्रतिभाओं को उजागर करने का प्रयास शुरू कर चुके हैं  वह गाँव में जाकर बच्चों की प्रतिभाओं को देख विश्व पटल पर उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि गांव के बच्चों के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं होती है पर उन्हें सही रास्ता नहीं मिल पाता है और इसी कमी को पूरा करने का जिम्मा प्रिंस गर्ग आर्ट स्कूल प्रागपुर ने उठाया है। मैं और मेरी टीम उन छोटे-छोटे गांव में जाकर म्यूजिक डांस एक्टिंग व अन्य कलाओं की फ्री वर्कशॉप दे रहे हैं। पिछले कल हम सभी ने ढांगड़ा चानो सिद्ध गांव जो कि जिला कांगड़ा में पड़ता है। वहां पर उन सभी बच्चों के लिए संगीत की वर्कशॉप की और उन सभी बच्चों से मिल कर हमें बहुत सुकून मिला मैं खुद एक छोटे से गांव से निकलकर यहां तक पहुंचा हूं जहां हम लोगों को कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता है।

और मुझे इस चीज की बहुत कमी महसूस होती है तो मेरी प्यारी सी टीम ने यह जिम्मा उठाया है कि हम गांव कस्बों के बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म देंगे प्रिंस गर्ग आर्ट स्कूल टैलेंटेड बच्चों को स्कॉलरशिप भी दे रहा है । आओ हम मिलकर इस अच्छे काम को और आगे बढ़ाएं छोटे-छोटे गांव के उन सभी टैलेंटेड बच्चों को एक अच्छा प्लेटफार्म दें। वर्कशॉप में संगीत के बारे में रविदास भारद्वाज जी ने बच्चों को संगीत का ज्ञान दिया वह तबले के बारे में कमल पुजारी जी ने बच्चों को सिखाया इसके अलावा श्याम शर्मा जी ने बांसुरी के बारे में बताया और साहिल और अमन ने बच्चों को गाना भी सुनाया।

और इसके अलावा प्रिंस गर्ग जी ने बच्चों को आगे बढ़ने का रास्ता बताया उन्होंने कहा कि कला किसी की मोहताज नहीं होती वह किसी भी घर किसी भी जाति किसी भी धर्म में किसी भी इंसान को मिल सकती है तो आओ हम मिलकर उन टैलेंटेड बच्चों को एक अच्छा प्लेटफार्म दे सकें प्रिंस गर्ग जी ने कहा मेरा यह प्रयास है कि जिन जिन चीजों की मुझे कमी महसूस हुई है हम उस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। प्रिंस गर्ग आर्ट स्कूल जो कि प्रागपुर में है जहां पर बच्चों को एक्टिंग म्यूजिक डांस मॉडलिंग योगा अधिक लाइन सिखाई जाती हैं और प्रिंस गर्ग जी का कहना है कि मैं हिमाचल के बच्चों को एक बहुत बड़े प्लेटफार्म पर देखना चाहता हूं उसके लिए मुझे और मेरी टीम को आप सभी का सहयोग चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *