आवाज़ ए हिमाचल
02 अक्तूबर । 11वें दिन भी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के मैदान में युवाओं ने खूब पसीना बहाया। फिजिकल टेस्ट देने 55 फीसदी युवा भर्ती मैदान में पहुंचे। इनमें से 21 फीसदी युवा ही फिटनेस टेस्ट में पास हो पाए हैं, जबकि अधिकतर युवा दूसरी बाधाओं में ही बाहर हो गए हैं। युवा फिटनेस टेस्ट में अपना शत-प्रतिशत देने में लगे हुए हैं,
ताकि उनका चयन फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए हो सके। फॉरेस्ट सर्कल हमीरपुर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में 11 दिनों से चल रही है। भर्ती के 11वें दिन हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के 925 युवाओं को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था।
इनमें से 510 युवा ही फिटनेस टेस्ट देने ग्राउंड पहुंचे। 100 मीटर दौड़, लांग जंप, हाई जंप व 800 मीटर दौड़ की बाधा 89 लड़के और 14 लड़कियां ही पास हो पाई हैं, जबकि अन्य युवाओं को दूसरी बाधाओं में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।