आवाज़ ए हिमाचल
प्रीति,धर्मशाला
01 अक्टूबर।निजी गाड़ियों व बाहरी राज्यों की गाड़ियों के अवैध संचालन को लेकर जिला देवभूमि टेक्सी-मैक्सी एसोसिएशन जल्द सड़कों पर उतरेगी। ये बात आज आरटीओ कांगड़ा के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंचे देवभूमि टेक्सी-मैक्सी एसोसिएशन के संस्थापक नरेंद्र ठाकुर ने कहीं। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म सेक्टर पूरी तरह से कोरोना के चलते पिछले ढाई साल से बर्बाद हो चुका है, जिस बजह से टैक्सी व्यवसाय पूरी तरह से खत्म हो चुका है, जिसको पटरी पर लाते करीब दो साल लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते बर्बाद हुई टेक्सी व्यवसाय के कारण टैक्सी चालकों को अपना व अपने परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है, ऐसे में सरकार टैक्सी चालकों से हर तरह के टैक्स की भरपाई कर रही है। इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जो सरकार द्वारा निजी टैक्सी चलाने की अनुमति दी थी वे अभी भी धड़ल्ले से सड़कों पर चल रही हैं। जिसका हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटर पर सीधा असर पड़ा है। हालांकि इस संदर्भ में देवभूमि जिला टेक्सी-मैक्सी एसोसिएशन ने आरटीओ कांगड़ा व परिवहन विभाग को सूचित किया,लेकिन परिवहन विभाग द्वारा अभी तक निजी टैक्सी आपरेटरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में एसोसिएशन ने सरकार व परिवहन विभाग को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि निजी टैक्सी ऑपरेटरों पर रोक नहीं लगाई गई तो एसोसिएशन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगी।