राजगढ़ में तेज हवाओं व भारी बारिश के कारण मकान की छत उड़ी

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
            गोपालदत्त शर्मा ( राजगढ़ )
1 अक्तूबर। राजगढ़ विकास खंड के पझोता घाटी के तीर गनोह गांव मे भारी वर्षा व तेज हवा से एक मकान की छत उड़ गयी मिली जानकारी के अनुसार पझोता क्षेत्र में इन दिन शाम के समय प्रतिदिन वर्षा हो रही है और वर्षा के साथ साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं और इसी के कारण तीर गनोह गांव मे बसीया राम के मकान की चादर की छत उड़ गयी। मिली जानकारी के अनुसार बसीया राम के दो कमरो व एक रसोई पर चादर की छत लगी थी जो वर्षा व तेज हवा के कारण उड़ गयी और घर के अंदर रखा सारा समाना बारिश के पानी से खराब हो गया ।
इस घटना की सूचना मिलते ही उपप्रधान अजय शर्मा व स्थानीय पटवारी मौके पर गये व नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके उप तहसील पझोता के नायब तहसील दार को भेजी नायब तहसील दार पझोता शीश राम के अनुसार लगभग 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रभावित परिवार को दो तरपाल प्रदान कर दिये गये हैं और राहत प्रकरण तैयार कर प्रभावित परिवार को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *