आवाज़ ए हिमाचल
01 अक्तूबर। कोरोना से बचाव के लिए जॉनसन एन्ड जॉनसन की एक डोज वाली वैक्सीन को केंद्रीय ड्रग लैबोरेटरी कसौली द्वारा जल्द ही मार्किट में उतारी जा सकती है। दवा महानियंत्रक की ओर से जॉनसन एन्ड जॉनसन कंपनी को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है।
आपात स्थिति में वैक्सीन इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने बैच जांच के लिए सीडीएल कसौली भेजे हैं। सीडीएल भी वैक्सीन के बैच की जांच कर रही है। वैक्सीन जांच में खरी उतरने के बाद सीडीएल वैक्सीन को ग्रीन टिक देगी। इसके बाद ही वैक्सीन की खेप मार्केट में उतर पाएगी।
वहीं वर्तमान में विभिन्न कोरोना वैक्सीन के एक अरब से ज्यादा बैच सीडीएल कसौली से रिलीज किए जा चुके हैं। लैब में अन्य कंपनियों की वैक्सीन के ट्रायल बैच पहुंचे हैं। ये ट्रायल बैच प्रथम व दूसरे स्तर के हैं।