आवाज़ ए हिमाचल
01 अक्तूबर । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब हिमाचल में डिपुओं के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले सस्ते राशन के वितरण के लिए अब उपभोक्ताओं की आंखों को स्कैन किया जाएगा। इस विषय में टेंडर किए जा रहे हैं और नवंबर माह से इस नई व्यवस्था को शुरू करने की तैयारी है।
प्रदेश के 5037 डिपुओं के माध्यम से 73 लाख उपभोक्ताओं को सस्ते राशन वितरण की सहूलियत नई व्यवस्था के तहत दी जाएगी। जानकारी के अनुसार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग के अनुसार डिपुओं में पारदर्शिता लाने के मकसद से नई व्यवस्थाएं तय की जा रही हैं,
जिसके तहत आने वाले समय में आंखें स्कैन करने पर राशन वितरित किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रोसेस चल रहा है और नवंबर माह में व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू कर दी जाएगी।