आवाज़ ए हिमाचल
30 सितम्बर । अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन भी कमजोर रहा और आठ पैसे गिरकर 74.14 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस में रुपया 22 पैसे लुढ़कर 74.06 रुपये प्रति डॉलर रहा था। इस तरह पिछले दो दिनों में रुपये में 30 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।
शुरुआती सत्र में रुपया 12 पैसे टूटकर 74.18 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और लिवाली के दबाव में 74.26 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। सत्र के दौरान यह 74.08 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। पिछले दिन के 74.06 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 74.14 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।