कलकत्ता हाईकोर्ट ने भवानीपुर में 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव पर रोक लगाने से किया इंकार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

28 सितम्बर। मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर में 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस निर्णय को भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका बताया  जा रहा है।  बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष पर हमला के बाद से राजनीति तेज हो गई थी। भाजपा के कई नेता जहां उपचुनाव को टालने की मांग कर रहे थे, इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय बलों की उपस्थिति में चुनाव करवाने की मांग की थी।

बताते चलें कि उपचुनाव से पहले हुई हिंसा के मद्देनजर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिन कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और 30 सितंबर को उपचुनाव के दिन भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू करने की अपील की। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने केंद्रीय बलों की उपस्थिति में चुनाव करवाने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्वप्न दासगुप्ता ने किया तथा इसमें शिशिर बाजोरिया और प्रताप बनर्जी भी शामिल थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *