आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने चंबा जिले में स्कूल खुलने के बाद पहले ही दिन 66 स्कूलों पर बड़ी कार्यवाई की है। विभाग ने दैनिक उपस्थिति का ब्योरा न देने पर इन स्कूलों पर कार्रवाई की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन स्कूलों को उपस्थिति की सूचना न भेजने के कारण बताने होंगे।
अगर ये स्कूल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। सोमवार को दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। विभाग ने पहले ही आदेश दिए थे कि स्कूल में दैनिक उपस्थिति का ब्योरा दोपहर तक कार्यालय में दिया जाए ।
लेकिन जिले के 66 स्कूलों ने यह डिटेल साझा नहीं की। विभाग ने इन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। विभाग के पास पहुंची पहले दिन की 171 स्कूलों की रिपोर्ट में 42 प्रतिशत उपस्थिति रही। उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंबा ने बताया कि 66 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।