आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य एवं मुख्य योग शिक्षक रजनेश कुमार शर्मा अपनी योग सेवा के 533वें निशुल्क योग प्राणायाम व ध्यान शिविर में गांव वासियों को बीपी शुगर ,मोटापा ,तनाव, गैस , कब्ज , कोरोना जैसी भंयकर बीमारियों से बचने हेतु योगिगं-जोगिंग,सूर्य नमस्कार सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायाम के साथ निरोग रहने के गुर सिखाएंगे।
29 सितंबर बुधवार को प्रातः पांच दीप ज्योति प्रज्वलित करके इस शिविर का शुभारंभ किया जाएगा।सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में प्रातः 5 से 7 बजे तक विभिन्न विभिन्न प्रकार के योग क्रियाओं के साथ-साथ ध्यान सत्संग हास्य- आसन तथा देशभक्ति बारे में बताया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी रमा शर्मा जोकि पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार की योग शिक्षिका भी हैं, ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया है।