आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर गतिरोध बना हुआ है। इसी के चलते चीन के सीमा पर होने के कुछ और सबूत मिले हैं। 17 महीने पहले गलवान घाटी में हुई मुठभेड़ के बाद एक बार फिर से चीन सक्रिय होने लगा है और उसकी सेना बंकर तैयार कर रही है।एलएसी के पास चीन ने तकरीबन आठ अस्थायी टेंट का निर्माण किया है।
जहां पर पीएलए के सैनिक रह सकें। चीन की पीएलए ने उत्तर में काराकोरम दर्रे के पास वहाब जिल्गा से लेकर पियू, हॉट स्प्रिंग्स, चांग ला, ताशीगोंग, मांजा और चुरुप तक अपने सैनिकों के लिए अस्थायी टेंट लगाए हैं। पिछले साल गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद चीन ने कई अस्थायी टेंट बनाए हैं। इन नए टेंट को पुराने मौजूद टेंटों के अलावा लगाया गया है।