आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर। प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में करीब 950 पदों पर नई नौकरियां मिलेंगी । इनमें से 750 पद कम्युनिटी हेल्थ अफसर यानी सीएचओ के हैं। दूसरी ओर 200 बीएएमएस डाक्टरों की आयुर्वेद विभाग में भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार हेल्थ मिशन के तहत बनने वाले हेल्थ वैलनेस केंद्रों पर सीएचओ तैनात करने जा रही है।
कम्युनिटी हेल्थ अफसर के इन पदों को इसी साल एक बार पहले भी विज्ञापित किया था, लेकिन पात्रता नियमों पर विवाद के कारण इन्हें विदड्रॉ कर लिया गया था। यह भर्ती अब नए सिरे से होने वाली है। कुल 750 पद इस भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। नई बात यह है कि इसके लिए सिर्फ बीएससी नर्सिंग में से ही भर्ती होगी।
पहले शामिल किए गए इग्नू के 6 महीने के कोर्स को अब इसमें से हटा दिया गया है। इस बारे में सरकार से पात्रता नियमों को लेकर मंजूरी मिल गई है, परन्तु सिर्फ भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेशों का इंतजार है।