आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा, राजगढ़
26 सितंबर।राजगढ़ विकास खंड के पझोता घाटी की सबसे प्रमुख चंदोल धामला धनेश्वर सड़क आजादी के सात दशकों के बाद भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। इस क्षेत्र के लोग सड़क की दशा को लेकर एक बार नही अनको बार विभाग व सरकार से गुहार लगा चुके है,लेकिन सड़क का सुधार अभी तक नही हो पाया है। सड़क की हालत यह है कि हल्की सी बारिश में वे बरसाती नाले का रूप ले लेती है और साफ मौसम मे यह पता लगाना मुश्किल है की सड़क में गड्ढे है या गड्ढो में सड़क। साफ मौसम सड़क में धूल का गुबार हर समय उड़ता रहता है। गत दिनों राजगढ़ विकास खंड की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ोली में आयोजित जनमंच में भी इस क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क का मामला उठाया था और विभाग व स्थानीय लोगों के बीच स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल के समक्ष काफी नोकझोंक भी हुई थी,उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए थे,जिसके बाद अब विभाग हरकत में आया है और लोक निर्माण विभाग के अधिशांसी अभिंयता नरेंद्र वर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ मौका पर जाकर सड़क का निरिक्षण किया और सडक की हालत मे सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही।