आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़
26 सितंबर।नगर पंचायत राजगढ का एक मात्र नेहरू मैदान पानी की निकासी न होने के कारण हल्की सी बारिश में ही तालाब का रुप धारण कर लेता है।यहां बता दे कि राजगढ़ शहर में एकमात्र सार्वजनिक खुला स्थान नेहरू मैदान ही है और यहां शहर के युवा खेलने के लिए आते है। इसके साथ – साथ इस मैदान में कुछ लोग सुबह-शाम की सैर के लिए भी आते है, मगर बारिश के दिन इस मैदान में पानी भर जाने के कारण लोग इस मैदान मे नही आ पाते। शहर के लोगों ने नंगर पंचायत से मांग की है कि इस मैदान से पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए, ताकि इसमे वर्षा का जल इकठ्ठा न हो और बारिश के दौरान भी मैदान में आ जा सके।नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग के अनुसार यह मामला उनके संज्ञान में है और इस समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।