आवाज़ ए हिमाचल
25 सितम्बर । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने बीते दिन महिलाओं के लिए इस वर्ष आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा-2021 में आवेदन मांगें हैं। अविवाहित महिलाएं 24 सितंबर से आठ अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। महिला उम्मीदवारों को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है। संघ लोक सेवा ने जारी नोटिस में कहा है,
कि महिलाओं के लिए वेकेंसी और आवश्यक शारीरिक मानक भारत सरकार की ओर से भेजे जाने के बाद जारी किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महिला उम्मीदवारों को एनडीए की इस वर्ष आयोजित परीक्षाओं में बैठने की अनुमति देने के अंतरिम आदेश को रद्द करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें 14 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठाया जाए।