आवाज़ ए हिमाचल
25 सितम्बर । केंद्र सरकार ने इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंटब्रेकिंग से ठीक पहले हिमाचल के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क की मंजूरी दे दी है। हिमाचल में पार्क के लिए केंद्र सरकार ने 100 करोड़ रुपए की ग्रांट की मंजूरी दे दी है। मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण में कुल 266.95 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट में प्रावधान किया है। नालागढ़ के पास 265 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस पार्क में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा ।
वहीं इससे 20 हजार करोड़ का टर्नओवर भी होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। सोलन जिला के नालागढ़ क्षेत्र में पार्क के बनने से फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास के लिए एक छत के नीचे ही चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन हो सकेगा।