विधायक रीना कश्यप ने डंगयार में लगाई घोषणाओं की झड़ी,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

गोपाल दत्त शर्मा, राजगढ़

24 सितंबर।जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल भवन के निर्माण पर 261 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इस भवन के निर्मित होने पर मरीजों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।यह जानकारी विधायक रीना कश्यप ने आज पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के डंगयार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि डंगयार में प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र खुलने से इस क्षेत्र की 6 पंचायतों जिनमें बनी बखोली, सुरला जनोट, टिक्करी कुठार, चाकली, कुइना काटली तथा कथाड कि 6 हजार से अधिक आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।रीना कश्यप ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सराहां में एसडीएम कार्यालय खोला गया जिससे लोगों को राजस्व व अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। इसके अतिरिक्त, सराहां में लोक निर्माण विभाग का मण्डल भी क्रियाशील हुआ है, जिससे सड़कों की स्थिति में सुधार हो रहा है।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में हिमाचल देश में प्रथम स्थान पर आया है तथा हिमाचल प्रदेश में लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए नवम्बर, 2021 तक का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना, सहारा योजना जैसी अनेकों महत्वाकांशी योजनाएं चलाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।रीना कश्यप ने ग्राम पंचायत बनी बखौली के पूर्व क्षतिग्रस्त पंचायत भवन निर्माण के लिए सीएससी के तहत 5 लाख रूपये, पंचायत गेस्ट हाउस डंगयार के उपर टीन की छत के लिए एक लाख रूपये, गांव च्याली में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1.50 लाख रूपये तथा महिला मंडल भवन ढंगयार के मरम्मत के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढंगयार के भवन निर्माण के लिए जल्द ही राशि उपलब्ध करवाई जाएगी तथा लवासा चौकी से चंडीगढ़ वाया ढंगयार सम्पर्क मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर पुनः पक्का किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित गैंग हट को विश्राम गृह परिवर्तित करने प्राक्लन बनाने तथा लिंक रोड़ ढंगयार से नैना टिक्कर व बनालग से धमेशा-पंचपीर के कार्य को गति प्रदान करने के लिए इसे विधायक प्राथमिकता में डालने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 05 घिरड संधरोल में उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने बारे सरकार से मामला उठाया जाएगा तथा प्रेम नगर से टिन्डू-खडीमू वाया घिरड सड़क को बाड़ा चाकली से टिन्डू-खडीमू को जल्द जोड़ने का भी आश्वासन दिया।अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव सिंह भण्डारी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पच्छाद विधान सभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी माह प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सराहां में 315 करोड़ के शिलान्यास तथा लोकार्पण किए जिससे विकास की नई गाथा लिखी गई।इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष पच्छाद सुरेन्द्र नेहरू ने भी अपने विचार रखे।प्रधान ग्राम पंचायत बनी बखौली रमेश अत्री ने विधायक रीना कश्यप को शॉल व टोपी भेंट कर स्थानीय पंचायत की समस्याओं से अवगत करवाया तथा डंगयार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल, तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद रामेश्वर चौधरी, उपप्रधान ग्राम पंचायत बनी बखौली महेन्द्र शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *