आवाज़ ए हिमाचल
24 सितम्बर। सीयू में एमए के न्यू मीडिया विभाग में एससी वर्ग की सीटें खाली रहने पर प्रबंधन ने प्रवेश परीक्षा में माइनस पांच अंक लेने वाले अभ्यर्थी को दाखिला दे दिया। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है। ऐसे में अभ्यर्थी को परीक्षा में माइनस पांच अंक आए। एससी वर्ग की चारों सीटें खाली गईं।
इस पर विवि ने इस अभ्यर्थी को प्रवेश दे दिया। हालांकि, प्रबंधन का मानना है कि सीटें खाली न रहें, इसलिए अभ्यर्थी को प्रवेश दिया है।डिपार्टमेंट ऑफ न्यू मीडिया की ओर से जारी की गई सूची में इस अभ्यर्थी का नाम भी है। सूची में सामान्य वर्ग से सबसे अधिक 21.5 अंक लेने वाले अभ्यर्थी को शार्टलिस्ट किया गया है
जबकि 6.75 अंक अर्जित करने वाला अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में हैं। वहीं दूसरी ओर एससी वर्ग के लिए आरक्षित की गई सीटों में एक सीट के लिए ऐसे अभ्यर्थी को शार्टलिस्ट किया गया है, जिसको एंट्रेंस में निगेटिव मार्किंग के कारण माइनस पांच अंक हासिल हुए हैं। इस वर्ग में अभी भी सीटें खाली रह गई हैं।