आवाज़ ए हिमाचल
24 सितम्बर । आईजीएमसी लाया गया पीएसए प्लांट अब मंडी शिफ्ट किया जाएगा। प्लांट के अस्पताल परिसर स्थित चयनित जगह पर न पहुंच पाने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल के लिए अतिरिक्त प्लांट स्वीकृत किया गया था।
जिला प्रशासन, डीआरडीओ और टाटा द्वारा परिसर में जगह का चयन कर प्लांट स्थापित करना था। परन्तु अब यह प्लांट अस्पताल पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज से अस्पताल परिसर लाना मुश्किल हो गया है। अब इस प्लांट को मंडी शिफ्ट करने के लिए कहा गया है।
अस्पताल में जब प्लांट लगाया जाना था तो इसमें अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी भी तकनीकी व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया। जिस वजह से अधिकारी यह समझ नहीं पाए कि प्लांट यहां पर कैसे लाया जाएगा। जिस वजह से अब इस प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।