भारत, जापान व ऑस्ट्रेलिया के सम्बन्ध होंगें मजबूत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

24 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति जोसेफ आर. बिडेन की मेजबानी में शुक्रवार को आयोजित चतुष्कोणीय फ्रेमवर्क की प्रथम शिखर सम्मेलन से पहले 4 सदस्यीय गठजोड़ के दो अहम सदस्यों-ऑस्ट्रेलिया एवं जापान के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की तथा स्वतंत्र, खुले, समृद्ध एवं समावेशी हिंद प्रशांत क्षेत्र के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

मोदी ने अमरीका यात्रा के दूसरे दिन कारोबारी जगत के पांच शीर्ष प्रतिनिधियों से मिलने के बाद पहली कूटनीतिक बैठक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन के साथ की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के बाद ट्वीट करके कहा कि मोदी ने मौरिसन के साथ अनेक विषयों पर बातचीत की जिनका मकसद भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक एवं जनता के बीच पारस्परिक संबंधों को गहन एवं मजबूत बनाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *