आवाज़ ए हिमाचल
24 सितम्बर । बारिश के कारण लगातार प्रदेश में भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला बीती रात वाकनाघाट-सुबाथू मार्ग पर भी देखने को मिला जहां दो जगहों पर भूस्खलन होने से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है। मार्ग पर छावशा पुल पर तो दूसरा वाकनाघाट के कैंची मोड़ पर यह ल्हासा सड़क पर आ गया है।
शुक्रवार सुबह से ही वाकनाघाट सुबाथू मार्ग बंद होने से सोलन-शिमला जाने वाले लोगों के लिए यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग सड़कों से पेड़ और मलबा हटाते दिखाई दिए लेकिन मलबा अधिक होने के चलते मार्ग का पूरी तरह से खुल पाना अभी मुश्किल है ।
लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के एसडीओ के अनुसार शुक्रवार सुबह दोनों जगहों पर गिरे मलवे को उठाने के लिए जेसीबी मशीनो को भेज दिया गया है। जल्द ही बन्ंद पड़े मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।