आवाज़ ए हिमाचल
24 सितम्बर । शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 600 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने कोविड में या तो अपनी मां को खोया है या पिता को। 21 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने कोविड में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। सरकारी स्कूल के 299 जबकि प्राइवेट स्कूल के 280 बच्चे हैं। जिन्होंने मां या बाप दोनों में से एक को खो दिया।
केंद्र सरकार ने कोविड में अपनी जान गंवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्ज को 50 लाख का मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अनाथ हुए इन बच्चों के लिए फिलहाल प्रदेश सरकार ने कोई राहत नहीं दी है। इनमें से 21 ऐसे हैं, जिनके सिर से मां-बाप में से दोनों का साया उठ गया और वे अनाथ हो गए हैं।