आवाज़ ए हिमाचल
23 सितम्बर। हिमाचल में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। एक्टिव मरीजों के साथ-साथ अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार घटता जा रहा है। सबसे ज्यादा कमी मौत के आंकड़ों में आई है। राज्य में अब विभिन्न जिलों से केवल 4 से 5 मरीजों की मौत की खबर आ रही है । प्रदेश के लोगों के लिए भी यह राहत की बात है। को प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोविड के मामले सामने आए।
जिला भर में आंकड़ों में देश में लगातार कोविड के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। प्रतिदिन कम होते मामलों के बाद अब प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। बीते दिन 212 नए मामले सामने आए हैं वही 100 लोग ठीक हुए है। राज्य में एक्टिव केस 1823 रह गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 12 हजार 133 मरीज ठीक भी हो गए है।