आवाज़ ए हिमाचल
22 सितंबर।रिक्त पदों को भरने के लिए सड़कों पर उतरे लंज कालेज के स्टूडेंट्स के आंदोलन ने रंग दिखा दिया है।शिक्षा विभाग के निदेशक ने स्टूडेंट्स को जल्द रिक्त पदों को भरने का अश्वाशन दिया है तथा राजनीतिक शास्त्र व अंग्रेज़ी के प्रध्यापकों के पद प्रतिनियुक्ति पर भरने के आदेश जारी कर दिए है।यह प्रध्यापक तीन-तीन दिन के लिए लंज कालेज में अपनी सेवाएं देंगे।इससे पूर्व बुधवार सुबह स्टूडेंट्स ने कक्षाओं का बहिष्कार कर गेट के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी।करीब साढ़े 11 बजे कालेज प्रचार्य डॉक्टर वेद प्रकाश पटियाल ने निदेशालय से आए आदेशों की प्रतिलिपि दिखाई, जिस पर स्टूडेंट्स ने आंदोलन वापस ले लिया।स्टूडेंट्स यूनियन की प्रवक्ता शिफाली शर्मा ने कहा कि फिलहाल स्टूडेंट्स ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया है,लेकिन अगर तीन दिन में अगर प्रोफेसर नहीं आए तो उन्हें मजबूरन चक्का जाम जैसे कदम उठाने पर बाध्य होना पड़ेगा।