आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
22 सितम्बर । बुधवार को पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला भा०पु०से० व नरेन्द्र कुमार (हि०पु०से०) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी ने टोरेंट फार्मा प्लाँट, बद्दी का दौरा किया तथा टोरेंट फार्मा प्लाँट के मुख्य प्रबंधक सौमेन मैती, एच आर प्रबंधक सी.बी मैथ्यूस तथा एचएस शेतावत व इतेंदर पाल सिहं आदि से भेंट की। भेंट के दौरान उद्दयोगों में काम करने वाली महिलाओं व लेबर की सुरक्षा तथा युनियनों के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
टोरेंट फार्मा प्रबंधन ने बद्दी पुलिस द्वारा समय समय पर आवश्यकता पडने पर किए गए सहयोग के लिए धन्यावाद किया व पुलिस अधीक्षक बद्दी की कार्यप्रणाली की सराहना की और यह भी आश्वासन दिया कि आगामी समय में वह आम जनता के जानमाल की सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन हेतू बद्दी पुलिस का पूर्ण सहोयग करेंगे तथा बद्दी पुलिस द्वारा उद्ययोग प्रबंधन को समय समय पर दिए जाने वाले दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
टोरेंट फार्मा प्रबंधन ने बद्दी पुलिस द्वारा शुरु किए गए “कोम्यूनिटी आई” प्रोग्राम की भी सराहना की । पुलिस अधीक्षक बद्दी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस जिला बद्दी में स्थित उद्दयोगों की सुरक्षा के लिए भविष्य में बद्दी रीजन इंडस्ट्री सिक्योरिटी प्लान (ब0री0स0प0) तैयार किया जाएगा, जो कि इडंस्ट्री तथा इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियोे को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक महत्तवपूर्ण योजना होगी।