आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
22 सितम्बर । बद्दी की सामाजिक संस्था ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया व जोंसन एन्ड जोंसन के सहयोग से चलाये जा रहे कार्यक्रम ” सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना “में बद्दी /नालागढ़ ब्लॉक की सभी ए. एन. एम /आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कार्य करने के लिए टैबलेट डिवाइस वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला उपायुक्त कृतिका कुलारी,उप प्रभागीय न्याधीश महेन्दर पाल ने दीप प्रज्वालित कर किया। उसके उपरांत संस्था के वरिष्ठ साझेदारी अधिकारी चन्दन वर्मा ने सभी अतिथि गणों का स्वागत किया तथा यहाँ पर परियोजना का कार्यक्षेत्र व उदेश्य बताते हुए कहा की संस्था यहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के क्षमता को बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है जिससे की छोटे बच्चों व गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
उसी को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं को टेबलेट्स दिए जा रहे है ताकि वो अपना कार्य आसानी से कर सके, तथा हर जरूरतमंद बच्चों व माताओं तक पहुंच सके! उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के करोना समय में किए गए कार्य की प्रशंसा की । उसके बाद जिला उपायुक्त कृतिका कुलारी ने सम्बोधित किया किया की सभी स्वास्थ्य विभाग की सदस्यों ने काफ़ी अच्छा कार्य किया जिससे हिमाचल टीकाकरण 100% हो पाया है तत पश्चात जोंसन एन्ड जोंसन की हैड डायरेक्टर श्रमिश्ता विश्वास ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना समय पर कार्य करने के लिए धन्यवाद बोला तथा हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था का धन्यवाद किया।
नालागढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय पाठक ने संस्था के कार्य की प्रशांसा की तथा आभार व्यक्त किया अंत में चन्दन वर्मा ने सभी अतिथि गणों के साथ मिलकर सभी आशा/ए. एन. एम. को 78 टेबलेट्स वितरण किए तथा सभी अतिथि गणों को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया.तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित गण जिला उपायुक्त कृतिका कुलारी ,उप प्रभागीय न्याधीश महेन्दर पाल गुर्जर, खंड चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अनिल अरोड़ा व जोन्सन एन्ड जोसंसन के मुख्य कार्यकर्ता “शर्मिंस्ता विश्वाश “व सदस्य, नालागढ़ ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता , ए. एन. एम./आशा कार्यकर्ता व संस्था के परियोजना अधिकारी जसवंत कसाना, दीपिका सिंह, राखी, किरण दीप कौर, मीना, कंचन, वंदना व संदीप कुमार उपस्थित रहे।